Corona in Delhi: Arvind Kejriwal बोले, मामलों में बढ़ोतरी, लेकिन काबू में हालात | वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 593

Corona virus cases are constantly increasing in Delhi. But Chief Minister Arvind Kejriwal has said that despite more than 74 thousand cases in the state, the situation is currently under control. Kejriwal also said that testing in Delhi has been tripled and despite this there is not much increase in cases. CM appealed to people not to worry.

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश में लगभग 74 हजार से ज्यादा केस के बावजूद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग को तीन गुना कर दिया गया है और इसके बावजूद मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं है. सीएम ने लोगों से चिंता न करने की अपील की.

#ArvindKejriwal #DelhiCorona #oneindiahindi

Videos similaires